वर्तमान मे चल रहे कोरोना संक्रमण के कारण लोकडाउन के चलते हुए राजस्थान सरकार ने SMILE PROGRAM RAJASTHAN के तहत विद्यार्थियो को इंटरनेट के माध्यम से E Content, Books, Video Course और ई शिक्षा उपलब्ध कारवाने की पहल की है।


What is SMILE Program Rajasthan (Smile Program Kya Hai)?

राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा राजस्थान की अध्यक्षता में zoom call द्वारा VC आयोजित की गयी, जिसमें समस्त सीडीईओ सीबीईओ डीईओ एवं अधिकारियों को निम्न निर्देश एवं जानकारियां दी गई:-

स्माइल नाम का एक नया प्रोग्राम शुरू किया गया है जिसमें समस्त PEEO एवं शहरी FTB नोडल को अपने परिक्षेत्र स्कूल के बच्चों के अभिभावकों एवं अध्यापकों के दो व्हाट्सएप ग्रुप बनाने है, जिस पर प्रतिदिन सुबह 9:00 बजे e-content एवं ई सामग्री वाले वीडियो भेजे जाएंगे। यह मैसेज 13 अप्रैल सोमवार से शुरू किए जाएंगे

How SMILE Program Rajasthan Will Work?

1.) PEEO और FTB नोडल ग्रुप बनाना अनिवार्य सुनिश्चित किया जावे एवं इनको किसी भी तरह से विषय वार, कक्षा वाइज, अध्यापक वार कैसे भी बनाया जाना जरूरी है। ई कंटेंट और सामग्री मटेरियल तक सभी की पहुंच सुनिश्चित होवे।

2.) इसकी समस्त जिम्मेदारी PEEO या शहरी FTB नोडल की रहेगी।

3.) प्रतिदिन वीडियो शेयर किए जाएंगे , जो कक्षा 1 से 2, 3 से 5, 6 से 8, 9 से 12 तक के वीडियो भेजे जाएंगे। 30 से 40 मिनट का ही कंटेंट होगा।

4.) अध्यापकों के लिए भी अलग से वीडियो होंगे।

5.) रोज प्रतिदिन श्याम अगले दिन का कम्पेटेन्सी शेड्यूल भी भेजे जाएंगे।

6.) सबसे पहले स्टेट लेवल से स्कूल शिक्षा विभाग ग्रुप पर वीडियो आएगा और फिर वहां से सीडीईओ ग्रुप एवं फिर सीबीईओ ग्रुप और फिर PEEO ग्रुप या FTB नोडल पर पहुंचेगा।

7.) यह वीडियो सुबह 9:00 बजे जरूर पहुंच जाएंगे।

8.) इस पूरी VC की समरी की PPT स्लाइड की जानकारी सभी ग्रुपों में भेज दी जाएगी।

9.) सबसे महत्वपूर्ण बात बनाए गए ग्रुप एडमिन मैसेज सेटिंग की जानी सुनिश्चित की जाए। इसमें कोई वार्तालाप, क्रियाकलाप या नमस्ते जैसी क्रियाएं नहीं हो। इसमें सिर्फ e-content एवं ई-सामग्री ही शेयर की जाए।

10.) सभी सीबीईओ व्हाट्सएप ग्रुप की सूचना ट्रैकर गूगल शीट में अपडेट करेंगे। PEEO या शहरी FTB नोडल का इससे कोई लेना-देना नहीं है।

11.) सीबीईओ द्वारा तैयार की जाने वाली ट्रैकर गूगल शीट के आधार पर मॉनिटरिंग की जाएगी। गूगल शीट एक बार ही बनेगी । आपके लिए जो वीडियो शेयर किए जाएंगे, उनका कोई रिपोर्ट- प्रतिवेदन नहीं बनाना है कोई एक्सप्लेन नहीं देना है। बस वीडियो छात्रों तक पहुंच जाए।

12.) शहरी क्षेत्रों में FTB नोडल होंगे, उनके नाम गूगल सीट पर डाले जाएंगे।

13.) कक्षा 1 से 12 तक के वीडियो शेयर किए जाएंगे।

14.) गूगल शीट का लिंक Download

15.) शिक्षक करेंगे वर्क फ्रॉम होम, सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों को गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने हेतु नवाचार।

16.) सभी शिक्षक और PEEO/FTB कार्यक्रम को गंभीरता से लेते हुए कार्य करेंगे।

How to Download Smile E Content in Hindi?

नीचे दिये गए विडियो के अनुसारा शाला दर्पण से आप e Content Download कर सकते है।

शाला दर्पण पर NCERT Books और RBSE Books दोनों के लिंक दिये गए है।


How to Access All Smile Program E Content

You can use Shiksha Vani App to access all days smile program video content.

e waste management training rajasthan
Rajasthan Teachers
yogeshoney

E Waste Management Training Rajasthan

स्वच्छता पखवाड़ा के उपलक्ष मे C-DAC Hyderabad और सी मेट द्वारा एक दिवसीय E Wate Management Training आयोजित की जा रही है। हमारे टेलेग्राम ग्रुप

Read More »
cyber safety online teacher training
Rajasthan Teachers
yogeshoney

Cyber Safety Online Teacher Training (Certificate Link)

समस्त peeo व संस्थाप्रधान यह सुनिश्चित करें कि निर्देशानुसार Cyber Safety Online Teacher Training मे प्रत्येक शिक्षक अपना अपना रजिस्ट्रेशन करावें व नियत दिनाँक व

Read More »