Site icon

Diksha App Training Rajasthan (All Links)

diksha app training rajasthan

09 जुलाई 2020 को सम्पन्न हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग के अनुसार राजस्थान राज्य में राजकीय विद्यालय के कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने वाले शिक्षकों की क्षमता संवर्धन के लिए DIKSHA APP Training CM RISE Digital Shikshak Prashikshan Rajasthan दिनांक 10 जुलाई से 4 दिवस हेतु प्रारम्भ किया जा रहा है, सभी शिक्षकों को यह प्रशिक्षण अनिवार्य करना है। यह प्रशिक्षण अभिरुचि दिवस से प्राप्त परिणाम के आधार पर निर्मित किया गया हैं, जिसमें कक्षा 1 से 8 के शिक्षकों के लिए विभिन्न प्रशिक्षण मॉड्यूल उपलब्ध होंगे ,सभी शिक्षकों से निवेदन है की इसमें भाग लेकर इसे सफल बनाएं ।

[embedyt]https://youtu.be/DQTrYaraEsQ[/embedyt]

Diksha App Training Modules LINKS

यह कोर्स कक्षा 1-5 के शिक्षकों के लिए है । प्रिय शिक्षक साथियों, आपके ऑनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण मॉड्यूल का लिंक :

Module 3 :
https://bit.ly/DikshaCourse3

Module 2:

https://bit.ly/DikshaCourse2

कृपया लिंक पर क्लिक करके DIKSHA App या अपने कंप्यूटर पर प्रशिक्षण लेवें। DIKSHA App में कोर्स को ‘प्रशिक्षण में भाग लीजिए’ अथवा ‘Join the Training’ पर क्लिक करके प्रारम्भ करें

Important Links Regarding CM Rise Diksha Training Program :

Diksha VC Ka Saar : https://youtu.be/_Gz7OmBKZi0
Diksha Website : https://diksha.gov.in/
Diksha App Download : https://youtu.be/BRYBDENbZqo
Diksha App Login Problem : https://youtu.be/6G0G9hkRYXM
Diksha App Certificate Download : https://youtu.be/6juFxemlyBk
Diksha Training Rajasthan FAQ : https://youtu.be/ZMuUiruyHwk

Diksha App se Certificate Download Kaise Kare ?

बिना app के सीधा website से

Diksha App Certificate Download Problem

यह सारी प्रक्रिया उन साथियों के लिए है जिनके सर्टिफिकेट डाउनलोड करने का message आ गया है

Diksha Website Login : https://diksha.gov.in/

Congratulations! You have successfully completed the training, RISE DIKSHA | शिक्षण में चिंतन की महत्ता. You can download your certificate from the profile page.

जिनके ये msg आ रहे हे उनके rise diksha के सर्टिफिकेट लोड हो गए है वो download करे

Certificate download ka process

[embedyt]https://youtu.be/6juFxemlyBk[/embedyt]

Profile page में जाकर जिस टॉपिक का प्रशिक्षण लिया है आपने, उसके सामने download लिखा है, और एक चिह्न आ रहा है, उसको ok करते हीं download हो रहा है ।

How to Login in Diksha App

  1. समस्त PEEO व संस्थाप्रधान अपने क्षेत्र के अधीनस्थ समस्त विद्यालयों के कक्षा 1 से 5 को पढ़ाने वाले शिक्षकों L 1 को निर्देशित करें कि आज ही Diksha App को Download करें व निर्देशानुसार प्रशिक्षण में भाग लेवे l
    समस्त संस्थाप्रधान यह सुनिश्चित करें की उनके किसी भी विद्यालय का कोई भी सम्बंधित शिक्षक इस प्रशिक्षण से वंचित नहीं रहे lआप तत्काल सम्बंधित शिक्षकों को पाबन्द करें कि आज ही ऐप डाउन लोड करना है l
  2. यदि आप पहली बार दीक्षा एप पर कार्य कर रहें हैं तो आपको लॉगिन करना होगा।
  3. लॉगिन पेज पर जा कर:- Login with state system पर क्लिक कर State राजस्थान चुने फिर अपने शालादर्पण के स्टाफ लॉगिन की यूनिक आईडी, पासवर्ड (जो व्यक्तिगत स्टाफ लॉगिन के लिए उपयोग किये जाते हैं जैसे- 12*** वाली) से लॉगिन करें और Mobile No दर्ज कर प्राप्त OTP से प्रमाणित करें।

यह वीडियो आपको चरण दर चरण मार्गदर्शन करेगा कि App कैसे डाउनलोड करें और अपना प्रोफ़ाइल बनाएं

[embedyt]https://youtu.be/BRYBDENbZqo[/embedyt]

Diksha App Login Problem / Login Issues Solved

[embedyt]https://youtu.be/6G0G9hkRYXM[/embedyt]

Following points are discussed in this video regarding Diksha Teacher Training :

1 How to Login in Diksha App With State System Login Kaise Kare ?

यदि किसी ने पिछले कुछ दिनों में शाला दर्पण स्टाफ ID का उपयोग नहीं किया है उनको पहले शाला दर्पण पर अपने पासवर्ड चेंज करने हैं। जिन अध्यापकों ने इन दिनों में CL के लिये आवेदन किया हो तो उन्होंने पासवर्ड चेंज कर लिये होंगे उन्हें फिर से चेंज नहीं करने हैं।

Diksha App में गूगल ID या मोबाइल नम्बर से लॉगिन नहीं करना है। अध्यापकों को Profile सेक्शन पर क्लिक करने के बाद नीचे हरे रंग के डिब्बे में दर्शाए गए Login with state system पर क्लिक करके फिर राज्य सेलेक्ट करके शाला दर्पण स्टाफ ID-पासवर्ड से लॉगिन करना है।

यदि आप गूगल ID या मोबाइल नम्बर से लॉगिन करके ट्रेनिंग करते हैं तो आपका समय व्यर्थ जाएगा और ट्रेनिंग का प्रमाण-पत्र नहीं मिलेगा।

लॉगिन के बाद नीचे Courses पर क्लिक करके My state course में दिए गए कोर्स पर क्लिक करके वीडियो देखें।इसमें लगभग 2 घण्टे का समय लगेगा।आप एक बार में किसी कारण पूरा नहीं देख पाएं तो बाद में देख सकते हैं। आपने जितना देख लिया है वो आपकी प्रोग्रेस में शो करेगा। भाग-1 भाग-2 भाग-3 सभी कम्प्लीट करने हैं और प्रश्नों के जवाब देने हैं। प्रोग्रेस रिपोर्ट अपडेट होने में 24 घण्टे का समय लग सकता है। इसलिए आपके पूरा देखने पर भी प्रोग्रेस का प्रतिशत कम दिखाई दे तो चिंता न करें,वो अपडेट हो जाएगा।

यदि पहले से दीक्षा app Installed है और उस पर ID लॉगिन है तो लॉगआउट करके पुनः ऊपर बताए गए तरीके से लॉगिन करने के बाद प्रशिक्षण शुरू करें।

आपके PEEO द्वारा भेजे गए मैसेज में दिए लिंक पर क्लिक करके भी अध्यापक ट्रेनिंग वीडियो में डायरेक्ट जाकर देख सकते हैं। लेकिन उससे पहले Diksha App में Login with state system में जाकर शाला दर्पण ID-पासवर्ड से लॉगिन कर लें। बिना लॉगिन किये आप प्रशिक्षण प्राप्त नहीं कर सकते।

Diksha App Download Link (How to Download Diksha App)

कृपया आज ही इस लिंक पर क्लिक करें:
और Google Play Store से DIKSHA App डाउनलोड करें।

Exit mobile version