समस्त peeo व संस्थाप्रधान यह सुनिश्चित करें कि निर्देशानुसार Cyber Safety Online Teacher Training मे प्रत्येक शिक्षक अपना अपना रजिस्ट्रेशन करावें व नियत दिनाँक व समय पर प्रशिक्षण में भाग लेकर सर्टिफिकेट प्राप्त करना सुनिश्चित करें l
Cyber Safety And Security Training Certificate✅✅✅
साइबर ट्रेनिंग के सभी सेशन पूरे हो गए है लेकिन काफी सारे डाउट शिक्षकों में विद्यमान है मुख्यत सर्टिफिकेट को लेकर ।
आइए योगेश माहेश्वरी ग्रुप में इसका पूरा डिटेल जानते है। (यह जानकारी CDAC की टीम द्वारा दो गई है )
अब सभी को कंफ्यूजन इस बात का है कि आगे क्या करना है । और टेस्ट और सर्टिफिकेट केसे होगा।
आप 11 CERTIFICATE ले सकते है जिनमें से ये 2 दिन की ट्रेनिंग का सर्टिफिकेट पहला वाला है RSERT उदयपुर वाला।
1 मुख्य सर्टिफिकेट RSERT उदयपुर वाला (डिपार्टमेंट वाला)
इस लिंक के माध्यम से आप एक टेस्ट देंगे और उस टेस्ट के स्कोर के हिसाब से आपको RSERT उदयपुर द्वारा CERTIFICATE जारी किया जाएगा CDAC हैदराबाद के सौजन्य से ।
इस प्रक्रिया मै थोड़ा वक़्त लगेगा अतः इंतजार करे ईमेल का
2 साइबर HYGIENE CERTIFICATE
यह सर्टिफिकेट केवल वही प्राप्त कर सकते जिनहोने ट्रेनिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर लिया था। आप 20 प्रश्नों की प्रश्नोत्तरी देकर https://www.infosecawareness.in/cybhyg पर प्राप्त कर सकते है ।
3 मेघशिक्षक प्लेटफॉर्म – मास्टर साइबर सिक्योरिटी
अगर आप इंटरेस्ट से एक्सपर्ट बनना चाहते है तो मेघशिक्षक पर यह कोर्स करके आप CERTIFICATE ले सकते अगर आप चाहे तो।
4 आप 8 और सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते है
ये 8 सर्टिफिकेट केवल नॉलेज चेक हेतु दिये गए क्विज का उत्तर देकर कोई भी प्राप्त कर सकता है।
ट्रेनिंग से संबंधित अपडेट के लिए ज्वाइन कीजिए http://t.me/yogeshmaheshwaripage
LIVE TRAINING SESSION WATCH NOW
LIVE SESSION 4 (02:30 PM TO 04:30 PM) – 8 January
LIVE SESSION 3 (10:30 AM TO 12:30 AM) – 8 January
SESSION 2 (2 PM to 4:30 PM) – 7 जनवरी
SESSION 1 (10:30 AM to 12:30 AM) – 7 जनवरी
How to Register for Cyber Safety Online Teacher Training
✅ रजिस्टर कैसे किया जाए ?
✅ सर हम ट्रेनिंग पेज पर तो पहुंच गए लेकिन captcha load नहीं हुआ
आप incognito tab में कोशिश करे वहा cookies का interfere नहीं होगा । Incognito tab कैसे ओपन करते है ये जानने के लिए http://t.me/yogeshmaheshwaripage पर जाए ।
✅ अगर रजिस्टर नहीं कर पाए तो क्या ट्रेनिंग नहीं कर पाएंगे क्या ?
आप बिल्कुल चिंतित ना हो ट्रेनिंग लाइव वीडियो के माध्यम से हुई है।
रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया सर्टिफिकेट हेतु है।
What Cyber Security Training : Introduction
✅ किस किस शिक्षक को यह ट्रेनिंग करना अनिवार्य है ?
यह ट्रेनिंग राजस्थान के कक्षा 1 से 12 तक पढ़ाने वाले सभी शिक्षकों हेतु है । इसलिए अगर आप शिक्षक है तो आपको यह ट्रेनिंग करनी ही है।
✅ इस ट्रेनिंग का उद्देश्य क्या है ?
ट्रेनिंग का उद्देश्य साइबर क्राइम को कम करने हेतु सभी में जागरूकता फैलाना है , इस ट्रेनिंग में आपको बताया जाएगा कैसे आप ठगी से बच सकते है ।
Cyber Security Training (Dates & Time)
आरएसईआरटी द्वारा आयोजित यह दो दिवसीय ऑनलाइन ट्रेनिंग 7 और 8 जनवरी 2021 को आयोजित की जाएगी। जिसका समय निम्नानुसार है
Date/ Time | 10:30 AM से 12:30 AM | 02:30 PM से 04:30 PM |
---|---|---|
7 जनवरी | Internet Fundamentals And Information Security | Desktop Security Browser Security & Email Security, Email Spoofing |
8 जनवरी | Social Engineer Technique (Phishing ,Smishing Vishing) & Wifi Security | Social Networking & Mobile And Mobile Application Security |
ट्रेनिंग दो दिन के लिए 2 चरणों में सुबह 10:30 से 12:30 और 2:30 से 4:30 बजे हुई ।
ट्रेनिंग संबंधित लगातार अपडेट के लिए आप http://t.me/yogeshmaheshwaripage ज्वाइन करे ।
तथा इस जानकारी को अपने क्षेत्र के शिक्षक वॉट्सएप ग्रुप में शेयर करे ।
How to Attend Cyber Safety Online Teacher Training ?? (Training Link)
ट्रेनिंग लाइव session द्वारा दी जाएगी जिसका लिंक यहा अपडेट हो जाएगा। साथ ही आप हमारे Yogesh Maheshwari YouTube चैनल को Subscribe कर ले